Rampur News : लड़की के साथ पिज्जा खा रहा था लड़का, लोगों ने देखते ही शुरू कर दी धुनाई; चौंका देगी वजह
रामपुर में स्वार मार्ग पर एक पिज्जा कार्नर पर युवक-युवती के साथ मारपीट की घटना हुई। दोनों अलग समुदाय के थे और एक साथ पिज्जा खा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और मामला शांत कराया। युवती को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।
संवाद सहयोगी, रामपुर। युवक युवती को पिज्जा कार्नर पर पिज्जा खाते लोगों ने पकड़ लिया। युवक युवती अलग अलग समुदाय के होने के कारण लोगों ने युवक की धुनाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों से छुड़ाया ओर कोतवाली ले आई।
कार्नर पर एक हुई घटना
शनिवार की शाम स्वार रामपुर मार्ग स्थित एक पिज्जा कार्नर पर एक युवक युवती पिज्जा खा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया। दोनों अलग आग समुदाय के होने के चलते लोगों ने युवक युवती से पूछताछ की तो दोनों एक ही गांव के निकले। जिस पर लोगों ने युवक की धुनाई शुरू कर दी।
पुलिस ने युवक को बचाया
युवक की धुनाई होते देख लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मे पर पहुंच गई ओर युवक को भीड़ से बचाकर कोतवाली ले आई जबकि युवती अपने परिजनों के साथ घर चली गई। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाकर युवक दी समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।