Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, महिला की मौत; तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:03 PM (IST)

    मसवासी में काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, महिला की मौत। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, मसवासी। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। साथ ही तीनों घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे काशीपुर-रुद्रपुर हाइवे पर ढिल्लन ढाबा के नजदीक तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज से लोग मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटना के कारण काशीपुर-रुद्रपुर हाइवे जाम हो गया। सूचना मिलते ही मसवासी पुलिस पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल महिला कमला देवी (52 वर्ष) की मौत हो गई।

    चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में कार चालक पंकज चौसली पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी हल्द्वानी के अलावा तनुजा भट्ट पुत्री प्रेमप्रकाश और भागीरथ पुत्र हिमानंद घायल हुए हैं। सभी एक ही परिवार के लोग हैं। दुर्घटना की सूचना स्वजन को दे दी गई है। महिला की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।