Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 घंटे बाद जिंदा मिली कोसी नदी में छलांग लगाने वाली शिक्षिका, स्टोनक्रशर वालों ने स्वजन को सौंपा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:18 PM (IST)

    कोसी नदी में छलांग लगाने वाली शिक्षिका नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली। शनिवार को स्कूटी सवार युवती ने नदी में छलांग लगाई थी जिसकी पहचान अंजू के रूप में हुई थी। रविवार सुबह वह नीम करौली स्टोन क्रशर के पास अचेत अवस्था में मिली जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मसवासी के सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी पुल पर युवती के छलांग लगाने के बाद जमा भीड़ व पुलिस। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण मसवासी। कोसी पुल पर स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगाने वाली शिक्षिका नदी किनारे बेहोशी की हालत में बरामद हो गई। पुलिस और युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शिक्षिका को उनके स्वजन को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को चौकी क्षेत्र के गांव पट्टी कलां के पास कोसी नदी पर बने हाइवे पुल पर एक युवती ने अपनी स्कूटी पुल पर खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी थी। सूचना पर मसवासी चौकी पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। पुल पर खड़ी स्कूटी और उस पर रखे बैग में युवती का आधार कार्ड व कुछ दस्तावेज मिले थे।

    जिनसे उसकी पहचान सुल्तानपुर पट्टी टांडा बंजारा उत्तराखंड निवासी अंजू (25) पुत्री बलवीर के रुप में हुई थी। सूचना पर पहुंचे युवती के पिता ने बताया था कि युवती शिक्षिका है जोकि जगन्नाथपुर स्थित एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाती है। शनिवार को भी वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। फिर घर वापस नहीं लौटी।

    सुबह शौच को गए क्रशरकर्मियों को नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली

    पुलिस ने गोताखोरों से युवती को तलाश कराया था लेकिन शनिवार की शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका था। रविवार की सुबह छह बजे नीम करौली स्टोन क्रशर परिसर के पास शौच को गए कुछ कर्मियों की नजर झाड़ियों में पड़ी तो युवती अचेत अवस्था में पड़ी थी। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई।

    जानकारी पर चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि शिक्षिका नदी में क्यों कूदी, इन पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल शिक्षिका को उसके स्वजन अपने साथ घर ले गए हैं।