Rampur News: रामपुर में आठ और दुकानों को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त, नगर पालिका की टीम की कार्रवाई से खलबली
रामपुर में नगर पालिका ने सिविल लाइंस के पास सरकारी जमीन पर बनी आठ दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने से सड़क चौड़ी हो गई है। पहले इन दुकानों पर लाल निशान लगाए गए थे। नगर पालिका सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला रही है। अतिक्रमण हटने के बाद रेलवे स्टेशन के पास नवाबों के समय का स्टेशन द्वार दिखने लगा है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। थाना सिविल लाइंस के समीप आठ दुकानों को पालिका ने दिन निकलते ही ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटते ही सड़क भी काफी चौड़ी नजर आने लगी है।
नगर पालिका ने कुछ दिन पूर्व सिविल लाइंस की इन दुकानों को सरकारी भूमि पर बताते हुए लाल निशान लगा दिए गए थे। कब्ज़ेदारों से उन्हें खाली करने को भी कह दिया था। चूंकि शासन प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला रही है। इस तरह की कार्रवाई पुराने रोडवेज के बाहर, मीना बाजार, गन्ना समिति के बाहर, शिवि टाकीज के सामने, बमनपुरी स्टेडियम व पहाड़ी गेट समेत आठ स्थानों पर पहले ही हो चुकी है। इसमें 150 से अधिक पक्की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा चुका है।
इस कारण दुकानदारों ने भी दुकानें खाली कर दी। मंगलवार को ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी पुलिस व बुलडोजर लेकर सुबह छह बजे ही मौके पर पहुंच गए। अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया। दो घंटे में सभी पक्की व कच्ची दुकानों को ध्वस्त कर मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया। इस कार्रवाई से खलबली मची रही। वहीं दिन निकलने पर अपने काम धंधे पर जाने वाले लोग भी इतनी तेज कार्रवाई देख हैरत में पड़ गए। इस कार्रवाई के बाद रेलवे लाइन के समीप का यह हिस्सा सपाट मैदान सा नजर आने लगा।
ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि जो पूर्व में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके कच्ची व पक्की दुकानें बनाई गई थीं उन्हें हटवाया गया है। कब्जेदारों ने स्वयं समान निकाल लिया था।
हाईवे से दिखने लगा नवाबों का रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन के समीप नवाबी रियासत का स्टेशन द्वार है। यहां रेलवे लाइन पर नवाबी दौर की ट्रेन की एक बोगी भी खड़ी है। इसके बाहर परिसर में काफी भूमि खाली पड़ी है। हाईवे साइड की इस भूमि पर लोगों ने सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। इससे नवाबों का यह स्टेशन छिप गया था। हाईवे की साइड से दिखाई नही देता था। अब अतिक्रमण हटाने के बाद ये दूर से नजर आने लगा है।
अब होगा सुंदरीकरण
जिन स्थानों से अवैध कब्जे हटवाए गए हैं। वहां सुंदरीकरण का कार्य होगा। नगर पालिका ईओ ने बताया कि इन स्थानों पर खूबसूरत लुक में घास, पौधरोपण व लाइट आदि देखने को मिलेगी। कुछ जगह चौड़ीकरण का कार्य शुरू भी करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।