Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट झाड़ियों में फेंककर भागे

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:27 PM (IST)

    रामपुर में नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित विनीत कुमार अपने दोस्त के साथ टहल रहा था तभी उस पर हमला हुआ। बदमाशों ने उसे अधमरा करके झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

    जागरण संवाददाता, रामपुर। नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह लहूलुहान युवक को अधमरा कर बदमाश झाड़ियों में फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी से स्वजन स्तब्ध हैं। उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी विनीत कुमार रात में अपने साथी के साथ टहलने निकले थे। बताते हैं कि इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने विनीत पर पीछे से हमला कर दिया।

    बदमाशों ने लाठी-डंडों से विनीत की जमकर पिटाई कर दी। उसका साथी घबरा गया और उसने मौके से भागकर उसने अपनी जान बचाई। विनीत को अधमरा कर बदमाश लहूलुहान अवस्था में मानपुर उत्तरी मार्ग पर बिजलीघर के नजदीक झाड़ियों में फेंककर भाग गए। विनीत के साथी ने स्वजन को घटना की सूचना दी।

    आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्वजन ने गंभीर हालत में विनीत को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी हमले की कोई वजह ज्ञात नहीं हो सकी है। परिजनों की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई है। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में जांच की जा रही है।