Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: शादी का झांसा देकर संबंध बनाए फिर शादी से मुकरा, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:42 PM (IST)

    टांडा में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरा लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर संबंध बनाए फिर शादी से मुकरा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, टांडा। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाये। मांग में सिंदूर भरने के बाद युवक शादी से मुकर गया। युवती ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए एसपी के आदेश से आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का कहना है कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में महुआखेड़ा गंज ( उधम सिंह नगर, उत्तराखंड) में किराये पर रहकर गुजर-बसर कर रही है। इंस्टाग्राम पर उसकी बात क्षेत्र के गांव करखेड़ा निवासी युवक से होने लगी। बाद में व्हाट्सएप पर चेटिंग होने लगी। छह अप्रैल को चचेरे भाई की शादी में आरोपित युवक टेंट लगाने गांव आया तो उसके घर पर रुका और शादी का झांसा देकर उस से शारीरिक संबंध बनाए।

    14 जून को पास के गांव में टेंट लगाने आया तब भी उसके पास रुका और शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद वह आये दिन आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कई बार साथ रहा। चेती मेला व गिरजिया मन्दिर घुमाने ले गया। फिर एक दिन उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी मानकर भरोसा दिलाया, लेकिन जब शादी रजिस्टर्ड कराने की बात कही तो युवक व उसके परिवार वाले टालमटोल करने लगे।

    कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन बाद में मुकर गए। युवक ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। जिसमें ऑडियो, वीडियो आदि साक्ष्य थे। महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई। युवती ने गांव करखेड़ा निवासी युवक अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

    कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि, युवती के बयान कराये जा रहे हैं। आरोपित युवक को जल्दी ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- डूंगरपुर मामले में जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे आजम खां, इस मामले में जमानत होना है बाकी