Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News : छठी महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का हुआ मंचन, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

    रामपुर में श्री कृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कन्हैया के जन्म गोवर्धन लीला और रासलीला का मंचन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली। भगवान कृष्ण ने इंद्रदेव के अहंकार को तोड़ा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

    By Jagran News Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    कृष्ण ने उंगली पर उठाया गोवर्धन। जागरण

    संवाद सहयोगी, रामपुर । कन्हैया के जन्म और गोकुल पहुंचने के बाद गोकुल वासियों की खुशी में शामिल, फूलों की होली के रंग। भगवान श्री कृष्ण की ओर से इंद्रदेव के अहंकार को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर थाम लेना और इन सब के बीच कन्हैया की रासलीला। छठी महोत्सव में इन लीलाओं के मंचन में श्रद्धालुओं का मंत्रमुग्ध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजा टेक्सटाइल कपड़ा मिल के बाकर स्कूल मैदान पर 18 वे श्री कृष्ण छठी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। शिव महादेव मंदिर जीणोद्धार समिति की ओर से आयोजित किया जा रहे छठी महोत्सव में शनिवार को माखन लीला, कन्हैया की रासलीला गोवर्धन लीला भगवान का विराट रूप और पुष्पों की होली खेली गई कन्हैया के राधा और गोपियों के साथ किए गए मयूर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया इंद्र के पूजन ना होने पर नाराज इंद्र की ओर से मूसलाधार बारिश कर जब अपना अहंकार दिखाया गया तो भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर थाम लिया।

    की गई श्री बांके बिहारी की आरती

    मोर मुकुट पहने कन्हैया की मुरली पर मंच से लेकर पंडाल तक श्रद्वालु खो से गए। मंचन से पूर्व मंच की परंपरा के तहत भगवान श्री बांके बिहारी का अतिथियों द्वारा तिलक करना और भगवान श्री बांके बिहारी की आरती कर पांचवें दिन की लीला को आरंभ किया गया। छठी महोत्सव के मंचन के दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, भारतीय जनता पार्टी रामपुर कार्यालय प्रभारी अशोक विश्नोई समाजसेवी और रेलवे ठेकेदार ठाकुर राजीव सिंह, समाजसेवी प्रतीक सक्सेना और अवधेश शर्मा और उनकी पत्नी सभासद शालिनी शर्मा को महोत्सव की संयोजिका कल्पना सक्सेना और अध्यक्ष राज सक्सेना ने स्मृति चिन्ह कर सम्मानित किया।

    इस मौके पर इस मौके पर सुरेंद्र सैनी, राज यादव ,अभय कुमार, अभिषेक कुमार, समीर सक्सेना ,इमरान खान ,सचिन कुमार, विवेक गौतम, दीपू कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं मंचन का संचालन छठी महोत्सव के संरक्षक रवि किशन सक्सेना ने किया।