रामपुर कोर्ट के बाहर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने चप्पल से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; खूब हुआ ड्रामा
Rampur News | रामपुर में अदालत के बाहर एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर उसे चप्पलों से पीटा। पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने पति के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया था। तारीख के बाद अदालत के बाहर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। तारीख लेकर अदालत के बाहर निकली बीवी को शौहर ने तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की। इससे भड़की बीवी ने चप्पल निकालकर शौहर की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह दोनों में बीचबराव कराया। इस दौरान लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
बमनपुर खजुरिया क्षेत्र की रहने वाली महिला का निकाह खजुरिया थानाक्षेत्र के ही एक गांव में हुआ है। दोनों के बीच अनबन के बाद अलगाव की स्थिति आ गई है। महिला ने खर्चा वहन करने के लिए शौहर के खिलाफ पारिवारिक न्यायालय में वाद दायर किया है।
शुक्रवार को इसी प्रकरण में तारीख पर महिला अपनी मौसी के साथ अदालत आई थी। वहीं उसका शौहर अपने पिता के साथ न्यायालय पहुंचा था। तारीख होने के बाद दोनों पक्ष अदालत के बाहर आ गए। महिला का आरोप है कि उसके पति व ससुर ने उसे गालीगलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया।
इसका विरोध करने पर पति व ससुर ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद गुस्साई बीवी ने चप्पल निकाल ली। पति का कुर्ता पकड़कर चप्पलों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसमें पति का कुर्ता भी फट गया। मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जुट गई।
कई लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कराया। महिला की ओर से पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसपी को शिकायतीपत्र भी भेजा गया है। वहीं कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो इंटनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।