Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: सब्जी मंडी में 12 अस्थाई दुकानों पर चला पालिका का बुलडोजर, दुकानदारों ने किया विरोध

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:38 PM (IST)

    बिलासपुर में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सब्जी मंडी में बड़ी कार्रवाई की। 12 अस्थाई दुकानों और चबूतरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। पालिका का कहना है कि यह कार्रवाई जाम और अतिक्रमण से बचाव के लिए की गई है। दुकानदारों ने मुआवजे और पुनर्वास की मांग की है और हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

    Hero Image
    Rampur News: रामपुर में चला बुलडोजर। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण बिलासपुर/रामपुर। नगर पालिका की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी में 12 अस्थाई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही सड़क व नाली के ऊपर बने चबूतरे भी तोड़ दिए। दुकानदारों ने अपना विरोध भी जताया, लेकिन पालिका ने उनकी एक नहीं सुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुख्य चौराहे के पास बनी सब्जी मंडी में ईओ डा. नितिन कुमार गंगवार कर्मचारियों व पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने मंडी में राजकीय कृषि बीज भंडार के गेट के दोनों और बनीं 12 अस्थाई दुकानों को ध्वस्त करवाकर उसके फाउंडेशन को भी तोड़ दिया। साथ ही सड़क के दूसरी ओर नाली पर बने दुकानों के चबूतरे भी तोड़ दिए गए।

    रोजाना चलाया जा रहा है अभियान

    ईओ ने बताया कि नगर में जाम व अतिक्रमण से बचाव के लिए पालिका द्वारा रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सब्जी मंडी में मुहर्रम के ताजिये रखने के लिए हर साल की तरह इस बार भी हटाई गईं दुकानों को आज जब दोबारा रखा जाने लगा, तो पता चलते ही बुलडोजर लेकर पालिका टीम वहां पहुंच गई और कार्रवाई की।

    दुकानदारों ने दिया ये तर्क

    दुकानदारों का कहना था कि वह पिछले 40 सालों से पालिका के वैध किराएदार थे। अचानक उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर नोटिस भेज दिए गए। इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने पालिका से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके बावजूद बुलडोजर चलाकर न्यायिक प्रक्रिया की अवहेलना और सरासर अन्याय किया गया है। वह अपने मुआवजे और पुनर्वास के लिए संघर्ष करेंगे।

    इस मौके पर अभियान टीम प्रभारी रूपेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, कमल सक्सेना, विजय कुमार, मोहम्मद आरिफ, शुजाहिद खां, अशोक कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।