Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर से मुरादाबाद जाने वाली रोडवेज बसों का बढ़ाया गया किराया, अब कितना है बढ़ा रेट?

    Rampur To Moradabad Bus रामपुर-मुरादाबाद रूट पर कोसी पुल के पास ओवरब्रिज बनने के कारण रूट बदला गया है जिससे दूरी 7 किलोमीटर बढ़ गई है। इस वजह से रोडवेज बसों का किराया 9 रुपये बढ़ गया है। अब यात्रियों को रामपुर से मुरादाबाद जाने के लिए अधिक किराया देना होगा। यह किराया फिलहाल एक महीने के लिए बढ़ाया गया है।

    By Sanjeev Sharma Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 12 May 2025 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाली रोडवेज बसों का नौ रुपये बढ़ा किराया

    जागरण संवाददाता, रामपुर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कोसी पुल के पास ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते रामपुर की ओर से जाने वाले वाहनों को कोसी पुल के पास से रूट डायवर्ट कर बाइपास से होकर गुजारा जा रहा है। ऐसे में रामपुर से मुरादाबाद की दूरी सात किलोमीटर बढ़ गई है। इसके चलते रोडवेज बसों का किराया भी नौ रुपये बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों की जेब ढीली हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कोसी पुल के पास स्थित चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। यह बहुत ही व्यस्त चौराहा है। इसी चौराहे से मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रोडवेज की ओर आते हैं। वहीं जिन्हें बरेली की ओर जाना होता है। वह इस चौराहे पर शहर को जाने वाले रास्ते के बजाय सीधे बाइपास से होकर शहर के बाहर से होते हुए बरेली की ओर निकल जाते हैं।

    रामपुर से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को किया जा रहा डायवर्ट

    मगर इन दिनों यहां पर चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर गुजारा जा रहा है। इस चौराहे से सीधे मुरादाबाद की बजाय वाहनों को रूट डायवर्ट कर बाइपास से गुजारा जा रहा है। इससे रामपुर से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को कोसी पुल के पास चौराहे से उलटा कोसी बाइपास से बरेली की ओर पसियापुरा अंडरपास तक जाना पड़ता है। फिर वहां से लौटकर कोसी पुल की ओर आना पड़ता है।

    ऐसे में रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को सात किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। रोडवेज बसों को पहले मुरादाबाद तक 29 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, जो रूट डायवर्जन के चलते अब 36 किलोमीटर हो गई है। पहले मुरादाबाद का रोडवेज बस का किराया 54 रुपये था, जो नौ रुपये बढ़कर अब 63 रुपये हो गया है।

    इसी तरह रामपुर से मुरादाबाद के अलावा दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार आदि स्थानों को इस मार्ग से होकर जाने वाली रोडवेज बसों का किराया भी नौ रुपये बढ़ चुका है। इससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करने के साथ ही अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ रही है।

    मगर मुरादाबाद की ओर से रामपुर की ओर आने वाले वाहनों को सीधे आने दिया जा रहा है। इस कारण उनका किराया नहीं बढ़ाया गया है।

    एआरएम, महेंद्र सिंह ने बताया

    रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को कोसी पुल के पास से रूट डायवर्जन कर गुजारा जा रहा है। इसके चलते सात किलोमीटर दूरी बढ़ गई है। दूरी बढ़ने के कारण मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसों का किराया नौ रुपये बढ़ा दिया गया है। अभी यह किराया एक माह के लिए बढ़ाया गया है।