बुलडोजर गरजा तो मच गया हड़कंप, दुकानों को टूटता देख रोने लगीं महिलाएं, कहा- रोजी-रोटी का सहारा छीना
रामपुर के ज्वाला नगर में श्रम विभाग ने आगापुर रोड पर बुलडोजर चलाकर अपनी भूमि को कब्जामुक्त कराया। दुकानों को ध्वस्त करने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई महिलाएं रोने लगीं क्योंकि उनकी रोजी-रोटी छिन गई। श्रम विभाग ने पहले नोटिस दिया था पर लोगों ने जगह खाली नहीं की। बुधवार को एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में 21 कब्जों को हटाया गया।

जागरण संवाददाता, रामपुर। ज्वाला नगर में आगापुर रोड पर दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर श्रम विभाग की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। क्षेत्र की महिलाएं बिलख कर रोने लगीं। उनका कहना था कि उनकी गुजर-बसर का यही साधन था।
लंबे समय से इसके सहारे जीवन यापन कर रहे थे। अब इस कार्रवाई ने जीवन मुश्किल कर दिया है। भूमि से कब्ज हटवाने के लिए श्रम विभाग काफी दिनों से प्रयासरत था। नोटिस देकर जगह खाली करने के लिए भी कहा गया था।
लाल निशान भी लगवाए गए थे, लेकिन लोगों ने भूमि खाली नहीं की। हालांकि, कुछ लोगों ने अपना सामान निकाल भी लिया था। बुधवार को बुलडोजर से दुकानें ध्वस्त करा दी गईं।
कार्रवाई के लिए सुबह सात बजे नगर पालिका के अधिकारी बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे। एसडीएम हर्ष वर्धन, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी, श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करा दी। इस बीच कुछ लोग अपनी बात कहने को आए तो पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया। इसके बाद बुलडोजर से दुकानें ध्वस्त कराई गईं।
इससे पहले पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई वाले हिस्से के दोनों और बैरियर लगाकर सड़क पर आवागमन रोक दिया था। दो से तीन घंटे में ही सड़क से सटी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
बाद में नगर पालिका के अधिकारियों ने मलबे को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरवाकर हटवा दिया। श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि भूमि कब्जा मुक्त करा ली गई है। सभी 21 कब्जों को पुलिस प्रशासन व नगर पालिका के सहयोग से हटवा दिया गया।
असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि कब्जा मुक्त स्थान पर जल्दी सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। भूमि को समतल कराकर पौधारोपण आदि के कार्य कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।