Rampur Knife : यह है रामपुरी 29 लाख का चाकू, जो लग भी गया तो खून नहीं निकलेगा
रामपुर की नवाबी किले व रजा लाइब्रेरी से पहचान है तो चाकू से भी इस शहर को जाना जाता है। नवाबी दौर से ही रामपुर में चाकू बाजार है। दुकानदारों के पास चाकू बेचने के लिए लाइसेंस भी हैं लेकिन चाकू की मांग कम हो गई है।

जागरण संवाददाता, रामपुर : जानी यह रामपुरी है, लग जाए तो खून निकल आता है। फिल्म में यह डायलाग आपने खूब सुना होगा। रामपुरी चाकू भी देखे होंगे, लेकिन 29 लाख का चाकू नहीं देखा होगा, शायद सुना भी न हो। रामपुर से नैनीताल जाते वक्त आपको ऐसा चाकू देखने को मिलेगा।
रामपुर विकास प्राधिकरण ने इसे तैयार कराया है। यह अब तक का सबसे बड़ा चाकू होने का दावा किया जा रहा है। फरवरी में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ जौहर चौक का नाम बदलकर चाकू चौक किया जाएगा। इसे एशिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल करने के लिए टीम ने सर्वे कर लिया है। गिनीज बुक में भी दर्ज कराने को प्रयास किया जा रहा है।
बदलते समय में चाकू की मांग हो गई कम
रामपुर की नवाबी किले व रजा लाइब्रेरी से पहचान है तो चाकू से भी इस शहर को जाना जाता है। नवाबी दौर से ही रामपुर में चाकू बाजार है। दुकानदारों के पास चाकू बेचने के लिए लाइसेंस भी हैं, लेकिन दौर बदलने के साथ ही चाकू की मांग कम हो गई है। नए सिरे से रामपुरी चाकू को पहचान दिलाने की कवायद चल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी रामपुर आते हैं तब चाकू का जिक्र जरूर करते हैं। वह चाकू कारोबार को बढ़ावा देने पर जोर देते रहे हैं। चौक के सुंदरीकरण पर 50.57 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 4.27 लाख रुपये की मास्क लाइट भी लगाई जा रही हैं। इसे शहर के आर्टिज्म स्टूडियो के अफसान रजा खान ने तैयार किया है।
बेहद खूबसूरत है चाकू : चाकू तैयार करने वाले अफसान रजा खान ने बताया कि इसे बनाने में करीब आठ माह का समय लगा है। 20 फीट लंबा और तीन फीट चौड़े चाकू को मिक्स मेटल से तैयार किया गया है। इसमें पीतल, स्टील और लोहा शामिल है। इसका वजन साढ़े आठ क्विंटल है। उद्घाटन के समय ही इसे दिखाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।