रामपुर औषधि विभाग की कार्रवाई से खलबली, 17 लाख का कफ सीरप पकड़ा; तीन के खिलाफ केस दर्ज
औषधि विभाग ने 17.72 लाख रुपये का अवैध कफ सीरप जब्त किया। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरी गेट स्थित एक गोदाम में यह कार्रवाई की गई। कंडेक्टस टीआर 100 मिली की 11893 बोतलें बरामद हुईं। अब्दुल कादिर एहसान नूरी और अनीश के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद कफ सीरप को सीज कर दिया गया है और जांच के लिए नमूना लिया गया है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण किया गया 17.72 लाख का कफ सीरप बरामद किया है। तीन आरोपितों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कफ सीरप सीज कर दिया गया है।
सोमवार दोपहर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोरी गेट के एक गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान अवैध कन्डेक्टस टीआर 100 मिली की कफ सीरप की 11893 बोतल बरामद हुईं, जिसकी कीमत लगभग 17,72,057 रुपये है।
इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी में एनडीपीएस (नार्कोटिक ड्रग्स एक्ट) अधिनियम की धाराओं के तहत अब्दुल कादिर निवासी करीमपुर गरबी, तहसील टांडा के एहसान नूरी सहित अनीश निवासी बाजा वाला थाना अजीम नगर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि बरामद कफ सीरप को सीज कर एक नमूना जांच को लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।