Nihal Murder Case: एक दिन बाद दूल्हा बनने वाले निहाल की हत्या में मंगेतर का भी था हाथ? जांच में जुटी पुलिस
रामपुर में शादी से एक दिन पहले निहाल की हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या सद्दाम नाम के युवक ने की जो निहाल की मंगेतर से एकतरफा प्यार करता था। परिवार ने मंगेतर पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। शादी से एक दिन पहले निहाल की उसकी मंगेतर से एकतरफा प्यार करने वाले सद्दाम ने हत्या कर दी थी। निहाल के स्वजन ने हत्या में मंगेतर की भी भूमिका होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब पुलिस मंगेतर की भूमिका की जांच में जुट गई है।
गंज कोतवाली के मुहल्ला गूजर टोला घेर रहमत खांं स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल 14 जून को घर से गायब हो गया था। 15 जून को उसका निकाह था। उसकी बारात भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव जानी थी। धनुपुरा की एक युवती से उसकी शादी तय हुई थी।
सद्दाम ने कर दी थी निहाल की हत्या
युवती से उसके गांव का ही सद्दाम एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। उसने धमकी दी थी कि वह निहाल की बारात गांव में नहीं आने देगा। अपनी धमकी को सच करने के लिए उसने अपने साथी फरमान की मदद से निहाल का अपहरण कर लिया। उसे अजीमनगर थाना क्षेत्र में जंगल में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को फेंक दिया था।
निहाल के भाई नायाब की तहरीर पर पुलिस ने युवती समेत सद्दाम, फरमान और अनीस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की। पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर सद्दाम और फरमान बाइक पर निहाल को बैठाकर ले जाते नजर आए थे। इसके बाद पुलिस ने फरमान को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर निहाल का शव भी बरामद कर लिया था।
पुलिस ने सोमवार रात को मुख्य आरोपित सद्दाम को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। अब इस हत्याकांड के दोनों आरोपित सद्दाम और फरमान जेल में हैं। स्वजन ने निहाल की मंगेतर पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। अब पुलिस उसकी भूमिका की जांच में जुट गई है।
मंगेतर की भूमिका की हो रही जांच
गंज कोतवाली प्रभारी पवन कुमार शर्मा के अनुसार युवती की इस हत्याकांड में भूमिका की जांच की जा रही है। हत्या करने वाले सद्दाम की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बरामद हो गया है, जिसे सद्दाम ने तोड़ दिया था। उसने मोबाइल से सिम निकालकर छुपा दी थी। वह सिम भी बरामद हो गई है। साथ ही निहाल के अपहरण में प्रयुक्त सद्दाम की बाइक भी मिल गई है। सद्दाम के खिलाफ मजबूत साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।