Rampur News: खैर लकड़ी तस्करों से वन कर्मियों की मुठभेड़, फायरिंग के बाद भाग गए तस्कर
Rampur News मिलकखानम थाना क्षेत्र के सलारपुर वन चौकी के पास हुई इस घटना में तस्करों ने लकड़ी चुराने की कोशिश की। वन कर्मियों द्वारा टोके जाने पर तस्करों ने गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वन रक्षकों ने तस्करों को खदेड़ दिया। मौके से मोटरसाइकिल कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद हुई है। तस्करों की पहचान करने का प्रयास जारी है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। खैर की लकड़ी के तस्करों से वन कर्मियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग के बाद तस्कर लकड़ी संग अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। ये प्रकरण थाना मिलकखानम से पांच किलोमीटर दूर सलारपुर वन चौकी का है।
रविवार रात लगभग 12:30 बजे 15-20 खैर तस्करों ने लकड़ी चुराने का प्रयास किया। आहट मिलने पर वन कर्मियों ने जब उन्हें टोका तो तस्करों ने गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। वन रक्षकों ने जवाबी फायरिंग कर तस्करों को खदेड़ दिया।
वनकर्मियों को मौके से मिला ये सामान
वन कर्मियों ने मौके से एक मोटरसाइकिल, एक कुल्हाड़ी एवं रस्सी आदि बरामद की है। इसके अलावा सलारपुर चौकी के पास सड़क पर खैर के 10 बोटे व पदमपुर चौराहे से 9 बोटे बरामद हुए हैं। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि तस्करों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।