Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: दुकान दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़पे, न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:59 PM (IST)

    रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के एक गांव के गुरमेल सिंह ने नानकमत्ता के कुछ रिश्तेदारों पर दुकान दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गुरमेल सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और अश्लील हरकतें भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुकान दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़पे, प्राथमिकी दर्ज

    जागरण संवाददाता, रामपुर। थाना मिलक खानम क्षेत्र के ग्राम कंगनगढ़ी निवासी गुरमेल सिंह ने नानकमत्ता के कुछ रिश्तेदारों पर दुकान दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित का कहना है नानकमत्ता में धार्मिक पुस्तकों व कीर्तन सामग्री की दुकान खुलवाने का वादा किया था। लेकिन न तो दुकान खुलवाई और न ही रुपये लौटाए। रुपये मांगने पर विपक्षीगण ने उसके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की।

    इतना ही नहीं, उसकी मोटरसाइकिल भी छीन ली गई जिसकी तहरीर थाना नानकमत्ता में दी गई थी। आरोप है कि 25 जून 2025 को विपक्षीगण उसके घर में घुस आए और उसके व उसकी मां के साथ मारपीट व अश्लील हरकतें कीं।

    शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। प्रार्थी का आरोप है कि थाने व अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

    गुरमेल सिंह ने न्यायालय के आधार पर आरोपित जगदेव सिंह, परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ पम्मा, मंजीत कौर व वीरो निवासी नानकमत्ता के खिलाफ थाना मिलक खानम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष निशा खटाना ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की है।