Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:54 PM (IST)
मसवासी में किसान ने दबंगों पर खेत में लगे हजारों पौधे काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान बलकार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपियों ने उसके यूकेलिप्टस के पौधे काटे जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, मसवासी। किसान ने गांव के ही दबंगों पर खेत में लगे हजारों पौधे काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामले की नामजद तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित किसान की और से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि चौकी क्षेत्र के गांव हसनपुर उत्तरी के मझरा शेखुपुरा निवासी किसान बलकार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी खेती की जमीन में करीब तीन हजार यूकेलिप्टस के पौधे लगाए थे, जो छह माह पुराने हो चुके थे।
क्या लगाया है आरोप?
आरोप है कि गत 10 सितंबर की रात लगभग आठ बजे जगतार और गुरदित्त सिंह ने खेत में घुसकर उसके करीब पंद्रह सौ पौधे काट दिए। किसान का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान जगतार सिंह की पत्नी किन्दरजीत कौर भी वहां पहुंच गई और उसे डराने-धमकाने लगी।
किसान का आरोप है कि किन्दरजीत कौर ने धमकी दी कि वह उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगी। बलकार सिंह ने बताया कि पौधे काटे जाने से उसे लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
साथ ही, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि पीड़ित किसान की और से मिली तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।