Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस जिले में हाईवे किनारे अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, इन दुकानों पर लगे लाल निशान

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:06 PM (IST)

    रामपुर में सिविल लाइंस के बरेली रोड पर मालगोदाम तिराहे के पास हाईवे किनारे अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला। रेलवे अधिकारियों ने भूमि का निरीक्षण कर दुकानों पर लाल निशान लगाए और खाली करने का आदेश दिया। नगर पालिका ने रेलवे की भूमि पर बने टीन शेड वाली दुकानों को ध्वस्त कर दिया जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई।

    Hero Image
    हाईवे किनारे अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, पक्के निर्माण पर लगे लाल निशान

    जागरण संवाददाता, रामपुर। सिविल लाइंस में बरेली रोड पर मालगोदाम तिराहे के समीप हाईवे किनारे भी बुलडोजर चल गया। मंगलवार को यहां से अवैध कब्जों को हटवाते हुए टीन शेड वाली दुकानों आदि को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं 20 से अधिक पक्के निर्माण दुकानों पर मंगलवार को लाल निशान भी लगाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रेलवे के अधिकारियों ने तहसील व नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। भूमि रेलवे की पाए जाने पर लाल निशान लगाकर दुकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

    रेलवे के विभिन्न अधिकारी मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी व राजस्व विभाग की टीम को लेकर बरेली मार्ग स्थित रामपुर डिस्टलरी के सामने नाले के समीप पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे की भूमि होना बताते हुए नपाई कराई। इस क्षेत्र में हाईवे व रेलवे लाइन के बीच में रेलवे की भूमि पाई गई, लेकिन उस पर पक्के निर्माण हुए पाए गए। इन दुकानों आदि निर्माण 20-22 पक्के निर्माण को कब्जेदारों से खाली करने को कहा।

    इसके साथ अतिक्रमण साफ कराने वाली पालिका टीम ने इन दुकानों पर लाल निशान लगा दिया। कहा कि तत्काल इन्हें खाली कर दिया। इसके साथ ही हाईवे किनारे ही माल गोदाम के समीप की टीन दुकानों को बुलडोजर से साफ कर दिया। एक घंटे में ही दर्जन भर दुकानों को साफ करा दिया। यहां दीवार खड़ी करके उनकी छत टीन की चादरों से डाल रखी थी। जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से दिन भर खलबली मची रही। वहीं पक्के निर्माण वाले कब्जेदार भी चिंता में पड़ गए।

    मौके पर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की बात संज्ञान में आई है लेकिन वे मौके पर नहीं थे। चूंकि वे रेलवे के दूसरे विभाग से जुड़े थे। वह यहां रेलवे स्टेशन की प्रशासनिक व्यवस्थाओं आदि सेवाओं में सक्रिय रहते हैं। -आजम खां, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन

    रेलवे के कुछ वरिष्ठ अधिकारी आए थे। उन्होंने अपनी भूमि पर नपाई कराई थी। रेलवे लाइन व हाईवे के बीच की भूमि पर अधिकारियों ने अवैध निर्माण होना बताया है। इस निर्माण को साफ कराकर सुंदरीकरण कराया जाएगा। -दुर्गेश्वर त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका