Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में फ‍िर गरजा बुलडोजर, मीना बाजार में तीन और दुकानों को क‍िया गया ध्‍वस्‍त

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:39 PM (IST)

    रामपुर के सिविल लाइंस में मीना बाजार में सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। दुकानदारों को पहले स्वयं दुका ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिविल लाइंस मीना बाजार की दुकानें ध्वस्त करता बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामपुर। सिविल लाइंस में पुराने रोडवेज बस स्टैंड के ठीक सामने मीना बाजार में सड़क किनारे की कुछ शेष दुकानें टूटने से रह गई थी। दुकानदारों ने स्वयं हटाने की बात कही थी, लेकिन दुकानें नहीं हटाने पर पालिका की टीम मंगलवार को बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और तीन दुकानों को ध्वस्त कर दिया। कुछ और दुकानें रह गई हैं। उन्हें हटाने व खाली करने के लिए दो दिन का समय और दिया गया है। हालांकि, यहां पूर्व में चले अभियान के दौरान भी सड़क किनारे की काफी दुकानें ध्वस्त की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस में गन्ना समिति के बाहर सड़क किनारे से लेकर ट्रैक्सी स्टैंड वाले मोड तक की दुकानों तक फीता डाला गया था। सड़क किनारे की मस्जिद के समीप तक सभी दुकानों को अवैध कब्जे की पाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई थी। मीना बाजार के गेट के दोनों साइड की दुकानें भी इसकी जद में थी लेकिन उन्हें स्वयं हटाने के आश्वासन पर छोड दिया था।

    मंगलवार की दोपहर टीम फिर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी। हालांकि, मस्जिद के समीप वाली तीन दुकानों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान उनके संचालकों ने टीम से जल्दी हटाने की बात कही, लेकिन संपत्ति अधिकारी समेत अन्यों ने कोई समय नहीं देते हुए कार्रवाई करा दी। इसके आगे की कुछ दुकानों का अगला हिस्सा भी अतिक्रमण होना

    बताते हुए उसे हटाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अतिक्रमण हटवाने वाली टीम में शामिल नगर पालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि जिनके अवैध कब्जे अतिक्रमण हैं। उनसे स्वयं हटाने को कहा गया है। सोमवार को पालिका टीम ने राधा सिनेमा के समीप की 93 दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी।