Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर, अस्थायी अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    रामपुर में नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रामपुर रोड से चंदौसी तिराहे तक सड़क किनारे के अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। कई अतिक्रमणकारियों ने स्वयं सामान हटाया। मारपीट के एक मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें राजू नामक व्यक्ति ने रेहान और उसके पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

    Hero Image
    शाहबाद में गरजा बुलडोजर, अस्थायी अतिक्रमण किया ध्वस्त।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। नगर में अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुर रोड से लेकर चंदौसी तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे रखे खोखे व अन्य अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत की टीम के पहुंचते ही कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। कई अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई से पहले ही स्वयं अपने-अपने सामान हटाने शुरू कर दिए। वहीं, जिन लोगों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं किया, उनके ठेलों, खोखों और अन्य सामान को जेसीबी से हटाया गया।

    अभियान के दौरान हल्का लेखपाल मनोज यादव और नगर पंचायत से इकरार खां मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

    नगर के मुहल्ला हकीमान निवासी राजू ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह शनिवार बंगाली चौक पर किसी काम से आया था। आरोप है पीछे से आए रेहान और उसके पिता शेरा खां ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner