रक्षाबंधन पर नहीं मिलेगी छुट्टी! रोडवेज कर्मियों के अवकाश पर लगी रोक; पर 6 दिन तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि
यूपी में रक्षाबंधन पर रोडवेज कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि रोडवेज ने 17 से 22 अगस्त तक के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा की ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रामपुर। रक्षाबंधन पर रोडवेज ने 17 से 22 अगस्त तक के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना शुरु करते हुए कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। खासतौर से इस अवधि में चालकों-परिचालकों व वर्कशाप स्टाफ के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इन छह दिन की अवधि हेतु प्रोत्साहन योजना प्रभावी रहेगी।
इसमें संविदा के चालकों व परिचालकों को भी शामिल किया गया है। सभी को 1800 किलोमीटर का संचालन पूर्ण करना होगा। इस पर संबंधित कर्मचारी को 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि देय होगी। संविदा चालकों-परिचालकों को इस अवधि में 1800 किमी से अधिक किमी अर्जित करने पर अतिरिक्त किमी पर 55 पैसे प्रति किमी देय होगा।
तकनीकी कर्मचारी को मिलेगा 500 रुपये का प्रोत्साहन
एआरएम दीप चंद्र जैन ने बताया कि इसी तरह डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित रहते हैं तो उन्हें एक मुश्त 500 रुपये का प्रोत्साहन देय होगा। इस अवधि में सभी 80 बसों का संचालन किया जाएगा। बसों को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। समीप के जनपदों के लिए फेरे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।