पटवाई-रामपुर, जागरण टीम। धर्म परिवर्तन कराने को लेकर पटवाई पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन को लेकर रोष जताया और थाने में एकत्रित हो गए।
धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता
इसी थाना क्षेत्र के सोना गांव में पोलूम मसी पुत्र मल्लन मसी इसी गांव के कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन करा रहा था। इसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दे दी। कार्यकर्ता सूचना पाकर गांव पहुंचे देखा कि रामपुर सिविल लाइन पनबडिया पुलिस चौकी का रहने वाला पोलूम बसी अपने साथियों के साथ पटवाई थाना क्षेत्र के सोना गांव में धर्म परिवर्तन करा रहा था। इसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दे दी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया किसी कार्यकर्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
ये भी पढ़ें...
पुलिस देखकर भाग गए धर्म परिवर्तन कराने वाले
पुलिस को देख धर्म परिवर्तन कराने वाले मौके से फरार हो गए बल्कि पुलिस ने मौके पर पोलूम बसी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एकत्रित होकर थाने पहुंचे और थाने में ही धर्म परिवर्तन करने का विरोध किया आरोप लगाया कि सोना गांव में हिंदू बिरादरी के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और प्रशासन से मांग की है कि धर्म परिवर्तन को रोका जाए।
ये भी पढ़ें...
मेरठ में तेंदुआ की दहशत, अब आरवीसी सेंटर में चहलकदमी करता दिखा, कालोनी में खौफ का माहौल
पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोलुम बसी पुत्र मल्लन बसी निवासी पनवडिया पुलिस चौकी थाना सिविल लाइन के खिलाफ धर्म परिवर्तन को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।