पुलिस ने किया रुकने का इशारा… खेतों में भागने लगा युवक, फिर हुआ ये हाल, अब ठीक से चल भी नहीं पा रहा
शहजादनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल भी हो गया। उसके खिलाफ रामपुर के अलावा दूसरे जिलों के थानों में गोकशी गैंगस्टर आदि धाराओं के आठ मुकदमे दर्ज हैं। चंदौली जिले में गोवध अधिनियम के एक मुकदमे में वह वांछित भी था।

जागरण संवाददाता, रामपुर। शहजादनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल भी हो गया। उसके खिलाफ रामपुर के अलावा दूसरे जिलों के थानों में गोकशी, गैंगस्टर आदि धाराओं के आठ मुकदमे दर्ज हैं।
चंदौली जिले में गोवध अधिनियम के एक मुकदमे में वह वांछित भी था। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बदमाश का हाल जाना और उससे पूछताछ की।
बाइक छोड़कर खेतों की ओर भागने लगा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गंज कोतवाली के मुुहल्ला घेर नज्जू खां का शहबाज पुत्र राहत जान है। वह चंदोली जिले के थाना सैयदराजा में गोवध अधिनियम के एक मामले में फरार चल रहा था।
शनिवार शाम को उसके शहजादनगर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी, जिस पर थाना पुलिस ने घेराबंदी की। ग्राम मगरमऊ के रास्ते में बाइक पर आते बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़कर खेतों की ओर भागने लगा।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर उसने गोली चलाई। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। पुलिस की गोली उसकी टांग में घुटने के नीचे लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे पकड़ लिया है। उसके पास से बिना नंबर की बाइक और तमंचा मिला है।
चंदौली के मुकदमे में भी वांछित
आरोपी के खिलाफ सैयदराजा चंदौली और मैनाठोर मुरादाबाद के अलावा गंज थाना, कोतवाली और सिविल लाइंस कोतवाली में पशु क्रूरता, गोवध अधिनियम, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।
चंदौली के मुकदमे में वह वांछित था। उसके खिलाफ शहजादनगर थाने में पुलिस पर जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धारा में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें: UP News: पोस्टर लगाकर डाका डाल रहे लुटेरे… बेतहाशा चोरियों से दहशत में पूरा गांव, लोग रतजगा करने काे मजबूर
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम भक्तों के लिए अयोध्या में उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, जानिए कब से शुरू होगी ये सेवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।