Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘गांडीव उठाओ हे अर्जुन…’, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- बहनों के सुहाग उजाड़ने वालों की सल्तनत उजड़ रही

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:17 AM (IST)

    भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है और आतंकवादियों के लिए देश में कोई जगह नहीं बची है।

    Hero Image
    शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलते पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस को दण्ड की देश की प्रबल पुकार थी कि गांडीव उठाओ हे अर्जुन अब धर्म युद्ध का घोष करो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि देश की इस भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के गुलिस्तां को आतंकवादियों का कब्रिस्तान बना दिया।

    नकवी ने कहा कि बहनों के सुहाग उजाड़ने वालों की सल्तनत उजड़ रही है। दहशतगर्द दरिंदों के दंड, दमन का दौर उनके दाताओं, आकाओं को दहलाने वाला है। 

    नकवी ने कहा कि आतंकवाद की उपज को राष्ट्रीय उद्योग और आर्थिक कंगाली में आतंकवाद का मवाली बने पाकिस्तानी हुक्मरानों ने खुद अपनी बर्बादी की इबारत लिखी है, उन्हें भी मालूम है कि, "भारत मुल्क को छेड़ोगे, तो भारत का मोदी छोड़ेगा नहीं"। 

    पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण और संसदीय कार्य मंत्री नकवी ने कहा कि आतंकवादी गुनाह पर इस्लामी गिलाफ़ चढ़ाकर इंसानियत को लहूलुहान करने वाले इस्लाम और इंसानियत के दुश्मन हैं। 

    नकवी ने कहा कि टेररिज़्म की टेरिटरी के टुकड़े-टुकड़े करने और ज़ुल्म जुर्म के जल्लादी जानवरों की जागीरदारी को जड़ से ज़मींदोज़ करना मुल्क और मानवता की सुरक्षा की जरूरत है।