Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam 2025: रामपुर के 15 केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी, कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों की एंट्री

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:05 AM (IST)

    रामपुर में आज प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 15 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है जिसमें 5424 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही ड्यूटी स्टाफ और पुलिस मुस्तैद हैं। परीक्षा को सकुशल और नकल विहीन कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित है।

    Hero Image
    रामपुर में सेंट मैरी स्कूल के गेट पर परीक्षा को तैनात पुलिस कर्मी

    जागरण संवाददाता, रामपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी चल रही है। रामपुर में इसके लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 5424 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए ड्यूटी स्टाफ सुबह छह बजे से ही पहुंचकर तैयारी में जुट गया। वहीं अभ्यर्थी भी सुबह साढ़े सात बजे से केंद्रों पर पहुंचना आरंभ हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन चलेगी परीक्षा

    यह शनिवार व रविवार को दो दिन दो-दो पाली में होना है। इसके लिए यहां 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज, राजकीय रजा इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सेंजनी, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान, सेंट मेरिज स्कूल, ग्रीन वुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल, सेंटपाल स्कूल व श्री साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्मार्ट इंडियन स्कूल शामिल हैं। इनपर पर पहली पाली की परीक्षा को अभ्यर्थी समय पर पहुंचे।

    केंद्रों पर ड्यूटी स्टाफ व पुलिस भी मुस्तेद

    प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) सकुशल एवं नकल विहीन कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील करा दिए गए हैं साथ ही परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण चरणों की व्यवस्थित ढंग से वीडियोग्रॉफी भी होगी। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक व मजिस्ट्रेट भी जायजा ले रहे हैं। सभी परीक्षा केद्रों पर उनकी निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी।

    इन उपकरणों पर पाबंदी

    सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। आसपास की फोटो स्टेट आदि की दुकानें भी बंद हैं। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम डॉक्टर नितिन मदान ने बताया कि अभ्यर्थियों को चेक करके अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा समय से 30 मिनट पहले एंट्री रोकने के निर्देश हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner