रेलवे क्रा¨सग पर 17 घंटे खड़ी रही ट्रेन
मिलक : पटवाई स्थित रेलवे क्रा¨सग पर आए दिन मालगाड़ी खड़ी कर दी जाती हैं। मंगलवार की रात
मिलक : पटवाई स्थित रेलवे क्रा¨सग पर आए दिन मालगाड़ी खड़ी कर दी जाती हैं। मंगलवार की रात 9:45 बजे फिर मालगाड़ी आकर खड़ी हो गई, जिसे बुधवार दोपहर पौने तीन बजे रवाना किया गया।
बुधवार की सुबह क्षेत्र के लोगों ने भाकियू नेता पूरन लाल गंगवार को इस बारे में सूचना दी तो वह यूनियन के अन्य नेताओं के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर ईश्वरी ¨सह से ट्रेन के खड़े होने का कारण पूछा तो स्टेशन मास्टर ने बताया कि आगे ट्रैक खाली नहीं था, इसलिए मालगाड़ी को यहां पर रोकना पड़ा। भाकियू नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर कोई भी मालगाड़ी रेलवे फाटक पर खड़ी होती है। भारतीय किसान यूनियन बड़े स्तर पर आन्दोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। इसके बाद मालगाड़ी को 2:45 बजे रेलवे फाटक से रवाना कर दिया गया।
इससे पहले शनिवार रात 10:43 बजे मालगाड़ी आकर खड़ी हो गई थी। जो अगले दिन रात 9:17 बजे रेलवे फाटक से हटी। उनके साथ मंडल प्रवक्ता आदेश शंखधार, जिला सचिव वीरेश शर्मा, यशपाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।