Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयघोष के साथ निकला आरएसएस का पथ संचलन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jun 2018 10:29 PM (IST)

    रामपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चल रहे संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के अंतर्गत सोमवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    जयघोष के साथ निकला आरएसएस का पथ संचलन

    रामपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चल रहे संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के अंतर्गत सोमवार को शहर में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चार जून से संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वयं सेवक अपने परिवार से दूर रहकर संस्कारों की शिक्षा ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 25 जून तक चलेगा, जिसमें बीच-बीच में संघ परिवार के लोग उन्हें आकर शिक्षा देंगे। सोमवार को स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पथ संचलन किया। आगे खुली जीप में पदाधिकारी सवार थे, जबकि पीछे सैकड़ों की तादाद में स्वयं सेवक सफेद शर्ट और खाकी पेंट पहने डंडा लेकर चल रहे थे। पथ संचलन पटेलनगर के सामने से होता अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, तिलक कालोनी, स्वार रोड, गांधी समाधि होते हुए आकाशवाणी के सामने होता राजद्वारा, मिस्टन गंज चौराहा, चंपा कुवंरि, शादाब मार्केट, सर्राफा बाजार, मिस्टन गंज, चौकी हजियानी होता हुआ वापस सरस्वती विद्या मंदिर में जाकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर माता-बहनों ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन में स्वयं सेवकों का अनुशासन अनुकरणीय दर्शनीय रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने वर्गों में स्वयं सेवकों का निर्माण समाज की विभिन्न परिस्थितियों समस्याओं के समाधान के योग्य व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है, जो समाज, जीवन के अनेकों क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व करते हैं। भारतीय संस्कृति की पुनस्र्थापना कर भारत माता का सर्वांगीण विकास कर उसे विश्वगुरु के स्थान पर पुन: प्रतिस्थापित करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 93 वर्षों से साधनारत है। इस अवसर पर क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख ललित ने स्वयंसवेकों को सेवाकर्म द्वारा शोषित, पीड़ित वंचित वनवासी, गिरिवासी बंधुओं को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश ध्यानी ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर योगेंद्र चौहान, विनय कुमार ¨सह, अरुणकांत, योगेंद्र, रामपाल ¨सह, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।