27 करोड़ की लागत से बन रहा ओवर ब्रिज, यूपी के इस जिले के लोगों को सरकार ने दी राहत- अब जाम से मिलेगी मुक्ती
कई मौकों पर गंभीर रोगियों की जान पर बन आती है। बच्चे और बुजुर्ग अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से यदि इनको सरकारी अस्पताल लाया जाता है और वह पटवाई मार्ग से आना चाहें तो फाटक पर जाम में फंस जाते हैं। वहीं जिला मुख्यालय पहुंचना हो तो देर हो जाती है। अब ओवर ब्रिज बनने से लोगों को परेशानी नहीं होगी।

संवाद सहयोगी, मिलक। नगर स्थित पटवाई रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ओवर ब्रिज पर वाहन फर्राटा भरेंगे। नगर स्थित मंडी समिति से पटवाई रोड तक ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 94 किसानों से 22 गाटों में 1.3069 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई थी।
27 करोड़ की धनराशि हुई जारी
रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने भारी भरकम धनराशि जारी की है। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 108 करोड़ रुपये की धनराशि का ऐलान किया गया था। ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई, जिसके बाद फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। वर्तमान में पिलर निर्माण के लिए मशीनें जमीन में गड्ढा खोद रही हैं। फाटक के दोनों और मशीनों के साथ कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
तत्कालीन सांसद ने किया था भूमि पूजन
फाटक बंद रहने से लोगों को होती है परेशानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।