मिलक के आदेश सिंह सागर बने पीसीएस अफसर
पीसीएस अफसर बनकर देश व समाज की ईमानदारी से सेवा करना चाहते हैं।
जागरण संवाददाता, मिलक : शुक्रवार को पीसीएस परीक्षा का परिणाम घोषित हुृआ। इस परीक्षा में नगर के नई बस्ती निवासी आदेश सिंह सागर ने 104 रैंक हासिल की। उनके पीसीएस अफसर बनने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
उन्होंने नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। हाईस्कूल में उन्होंने जिला टॉप टेन सूची में तीसरा और इंटरमीडिएट में जिला टॉप टेन सूची में चौथा स्थान हासिल किया था। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चले गए। वहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीए और एमए की परीक्षा पास की। वर्ष 2017 में पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद वह नगर स्थित अपने घर आ गए। घर पर रहकर ही उन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी की और फिर 2018 में परीक्षा दी, जिसका अब रिजल्ट आया। अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल करने पर उनके परिवार के सदस्य आदि में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके मुूहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का दोपहर बाद से तांता लग गया। आदेश सिंह सागर ने बताया कि उनके पिता सतपाल सिंह सागर प्राइमरी विद्यालय में अध्यापक हैं। माता प्रभा देवी गृहणी हैं। दो भाइयों में वह सबसे बड़े हैं। छोटा भाई भानु प्रताप सिंह एलएलबी कर रहा है। वही सबसे छोटी बहन रूपाली सागर एमए कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। वह प्रतिदिन आठ से 10 घंटे तैयारी करते थे। पीसीएस अफसर बनकर देश व समाज की ईमानदारी से सेवा करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।