Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कल्याण समिति ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Dec 2017 10:27 PM (IST)

    रामपुर : महिला कल्याण समिति की ओर से जिला सहकारी बैंक के सभागार में नि:श्शुल्क स्वास्थ्य ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला कल्याण समिति ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

    रामपुर : महिला कल्याण समिति की ओर से जिला सहकारी बैंक के सभागार में नि:श्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान महिला रोगियों ने डाक्टरों से विभिन्न बीमारियों को लेकर सवाल जवाब किए। किसी ने घुटनों के दर्द के बारे में तो किसी ने व्यायाम के बारे विस्तार से जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में दंत रोग, मुख कैंसर, सर्विकल कैंसर, स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर के लक्षण व उसके उपचार के बारे में जानकारी दी गई। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रति अग्रवाल ने महिला संबंधी बीमारियों के बारे में बताया। कहा कि बिना चिकित्सक के परामर्श से किसी भी महिला को कोई दवा नहीं खानी चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी व्यायम है। व्यायाम करने से शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से इंसान स्वस्थ रहता है। दंत चिकित्सक डॉ. हेमलता वाष्र्णेय ने दांतों की सुरक्षा व साफ-सफाई के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एचके मित्रा ने हड्डी रोग संबंधी जानकारी दी। डॉ. प्रदीप वाष्र्णेय ने टीबी रोगियों की जांच कर उन्हें सलाह दी। समिति की सचिव नीता जैन ने सभी चिकित्सकों, सेवा संस्थान व क्लबों से आई महिलाओं का स्वागत व आभार प्रकट किया। शिविर का संचालन अर्चना विद्यार्थी ने किया। इस मौके पर मधु अग्रवाल, सरिता ¨सघल, शोभा अग्रवाल, स्मिता जैन, पुष्पा गुप्ता, आशा अरोरा, सीमा जैन, शोभना गुप्ता, रेखा रस्तौगी, सोमिया गुप्ता, सीमा खंडेलवाल, मंजरी गुप्ता आदि मौजूद रहीं।