आंधी से कई जगह गिरे बिजली के खंभे, आपूर्ति ठप
आंधी और बरसात की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। ...और पढ़ें

बिलासपुर : आंधी और बरसात की वजह से कई जगह बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप रही। मंगलवार की रात आई तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली, लेकिन आंधी और बरसात की चलते तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे एवं तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप रही। सैकड़ों की बिजली गुल हो गई। इस बीच बिजली न आने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग पानी को तरस गए। विद्युत उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि टाउन, बिजलीघर भोट, कुंआ खेड़ा, केमरी, डिबडिबा, अशोकनगर, बेगमाबाद, गोविदपुरा आदि क्षेत्रों में आंधी और बारिश के चलते अनेक स्थानों पर बिजली खंभे गिर गए। कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार पर गिरने से तार टूट गए और आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य जारी है। कार्य पूर्ण होने पर आपूर्ति पहले की तरह सुचारु हो जाएगी।
मिलक में आंधी से गिरी पोल्ट्री फार्म की दीवार
मिलक : बुधवार की सुबह आई तेज आंधी से पोल्ट्री फॉर्म की दीवार गिर गई।गनीमत रही कि किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। खमरिया गांव के पास बिलासपुर मार्ग पर पोल्ट्री फॉर्म है। बुधवार सुबह पांच बजे तेज आंधी के कारण पोल्ट्री फॉर्म की दीवार गिर गई। दीवार गिरने पर जोर से धमाके की आवाज हुई। किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीण पोल्ट्री फॉर्म की ओर दौड़े। किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न होता देख ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं तेज आंधी के कारण आम की फसल को नुकसान पहुंचा। क्षेत्र में आम के कई बाग हैं, जिनमें तेज आंधी के कारण कच्चे आम टूटकर जमीन पर धराशायी हो गए। आम का व्यापार करने वाले कारोबारियों को आंधी के कारण नुकसान उठाना पड़ा। आंधी के कारण बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई।जासं फिर एक बार बिजली सप्लाई ध्वस्त कर गई आंधी
जागरण संवाददाता, मिलक : बुधवार सुबह पांच बजे आई तेज आंधी ने बिजली सप्लाई को एक बार फिर से ध्वस्त कर दिया। आंधी के कारण पेड़ों की टहनियां बिजली के तारों पर आ गिरीं, जिससे बिजलीघर में फाल्ट हो गया और बिजली सप्लाई बंद हो गई। एक महीने के अंदर आई तेज आंधियों ने बिजली सप्लाई को काफी क्षति पहुंचाई है। सिहारी बिजलीघर से सैकड़ों गांवों को सप्लाई दी जाती है। बुधवार सुबह पांच बजे आई आंधी के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं नगर को दी जाने वाली बिजली सप्लाई पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं हुआ। नगर को नियमानुसार समय से सप्लाई मिलती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। सिहारी बिजलीघर के जेई भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तेज आंधी के कारण बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई है। बिजली कर्मचारी क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइनों को मरम्मत करने में जुटे हैं। लाइनों के दुरुस्त होने पर बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।