Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leopard in Rampur : रामपुर की सिविल लाइंस में तेंदुए की दस्‍तक, CCTV में फुटेज कैद, सहम गए लोग

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 26 May 2023 04:21 PM (IST)

    वन विभाग ने स्टाफ से अकेले रहने के बजाए समूह के साथ रहने को कहा ताकि किसी तरह का खतरा नहीं रहे। लोगों ने बताया कि एक माह पहले भी तेंदुआ विचरण करता देखे जाने की सूचना मिली थी लेकिन लोगों ने उसे गलत मानकर अनसुना कर दिया था।

    Hero Image
    Leopard in Rampur : रामपुर की सिविल लाइंस में तेंदुए की दस्‍तक, CCTV में फुटेज कैद, सहम गए लोग

    रामपुर, जागरण ऑनलाइन टीम। तेंदुआ घूमते घूमते नगर की सीमा में आ पहुंचा। सिविल लाइंस सीमा में हाईवे किनारे पर बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर का स्टोर है। यहां रात में गार्ड राकेश गंगवार ड्यूटी पर थे। अचानक उनके ऊपर तेंदुए ने छलांग लगाई लेकिन वह बच गए और शोर मचाते हुए गेट से उस हिस्से में पहुंच गए, जहां कुछ अन्य स्टाफ काम कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल को अंदर से बंद कर अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद रात 11 बजे ही वन विभाग की टीम पहुंच गई और तेंदुए की तलाश में स्टोर परिसर से लेकर आसपास का सारा इलाका खंगाला लेकिन कुछ पता नही चला। सुबह में कैमरे में फुटेज चेक की तो परिसर से तेंदुआ निकलता दिखाई दे रहा है। इससे सभी मे दहशत फैल गई।

    वन विभाग ने स्टाफ से अकेले रहने के बजाए समूह के साथ रहने को कहा ताकि किसी तरह का खतरा नहीं रहे। लोगों ने बताया कि एक माह पहले भी तेंदुआ विचरण करता देखे जाने की सूचना मिली थी लेकिन लोगों ने उसे गलत मानकर अनसुना कर दिया था। इससे पूर्व जनपद के दढियाल व मसवासी इलाकों में भी कई बार तेंदुआ दिखाई दिया है लेकिन बिजली विभाग के स्टोर में पहली बार तेंदुआ आया है। इसको लेकर स्टाफ दहशत महसूस कर रहा है।