Leopard in Rampur : रामपुर की सिविल लाइंस में तेंदुए की दस्तक, CCTV में फुटेज कैद, सहम गए लोग
वन विभाग ने स्टाफ से अकेले रहने के बजाए समूह के साथ रहने को कहा ताकि किसी तरह का खतरा नहीं रहे। लोगों ने बताया कि एक माह पहले भी तेंदुआ विचरण करता देखे जाने की सूचना मिली थी लेकिन लोगों ने उसे गलत मानकर अनसुना कर दिया था।