Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान को उम्मीद, सपा में जल्द ही सुधरेंगे हालात

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 09:38 PM (IST)

    आजम खां ने साइकिल चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग के फैसला सुरक्षित रखने पर कहा कि मैं आयोग तो हूं नहीं। उनके दिल में नहीं बैठा हूं।

    आजम खान को उम्मीद, सपा में जल्द ही सुधरेंगे हालात

    रामपुर (जेएनएन)। नगर विकास मंत्री मुहम्मद आजम खां ने सपा में चल रहे घमासान को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि हालात सुधरेंगे। एक मोड़ ऐसा जरूर आएगा, जिस पर दोनों (मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव) मिल जाएंगे। दोनों के मिलकर चुनाव लडऩे के सवाल पर बोले कि दुआ करिये ऐसा ही हो जाए।
    शनिवार को आजम खां ने साइकिल चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग के फैसला सुरक्षित रखने पर कहा कि मैं आयोग तो हूं नहीं। उनके दिल में नहीं बैठा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरखे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने इस मूवमेंट को देश का पैसा देश में ही रखने के लिए किया था। तब मैनचेस्टर के पांच बड़े कारखाने कपड़ा बेचकर ङ्क्षहदुस्तान से पैसा कमाते थे। इसी से पूरा लंदन रईस हो गया था। बापू का कांसेप्ट था कि अगर हम अपना कपड़ा खुद बनाएंगे, तो हमारे गांव स्वावलंबी होंगे। हरियाणा के मंत्री के बयान पर कहा कि उनके लिए तो नाथू राम गोडसे भी बड़े हैं। गोडसे ने बापू की हत्या की और मोदी ने बापू की तस्वीर हटा दी।

    यह भी पढ़ें: मुलायम ने अखिलेश को माना सीएम प्रत्याशी

    जाहिर बात है वह महान तो हुए। भाजपा आरएसएस की एक विंग है। गोडसे दिवस मनाया जाने लगा। सम्मान होने लगा। ऐसे में तस्वीर हटी तो इसमें शिकायत क्या है, जो सोच आएगी वही काम करेगी। आजम खां ने कहा कि राष्ट्रपिता मरे नहीं, मार दिए गए, लेकिन हिन्दुस्तान में जब तक संविधान है, सुप्रीम कोर्ट है, तब तक तानाशाही संभव नहीं है।

    यह भी पढ़ें: शिवपाल की नेम प्लेट हटाकर मुलायम से मिलने पहुंचे नरेश उत्तम