Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढोल नगाड़ों के साथ निकाली कलश यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 11:18 PM (IST)

    रामपुर सैदनगर क्षेत्र के अलीपुरा गांव में शनिवार को हिदू हरि हर धाम आश्रम पर भागवत कथा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।

    Hero Image
    ढोल नगाड़ों के साथ निकाली कलश यात्रा

    रामपुर: सैदनगर क्षेत्र के अलीपुरा गांव में शनिवार को हिदू हरि हर धाम आश्रम पर भागवत कथा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।

    अलीपुरा स्थित हिदू हरि धाम आश्रम पर प्रतिवर्ष भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शनिवार को भक्तों ने कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम ब्लाक सैदनगर परिसर से कलश यात्रा निकाली। ढोल नगाड़ों की धुन पर यात्रा चौराहे पर होकर सैदनगर गांव होती हुई आश्रम की ओर बढ़ी। यात्रा में शामिल झांकियों का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। साथ में चल रहे ढोल की धुन पर जगह-जगह भक्तों ने नृत्य किया। झांकी का भक्तिमय माहौल देखते ही बन रहा था। नृत्य के साथ-साथ यात्रा अलीपुरा गांव पहुंची। गांव में भी झांकियों का स्वागत किया गया, भक्तों ने नृत्य किया। मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा भी होनी है, इसके चलते कलश यात्रा के साथ ही मूर्तियों की भी शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के आश्रम पर पहुंचने पर सभी महिलाओं ने अपने कलश को भागवत कथा के स्थान पर रख दिया। अंत मे विधि विधान से भागवत कथा की शुरुआत हुई। इस दौरान हरिद्वार से आए उदासीन अखाड़ा परिषद के मंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज, टांडा आश्रम से आए केशव मुनि महाराज, हिदू हरि हर धाम अलीपुरा के महंत अदैत्य मुनि महाराज, पवन चौधरी, सरदार ओम सिंह, बलजीत सिंह, हरि सिंह, पप्पू शर्मा, रमेश पाल, नरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, अमित चौधरी, धर्मपाल, नरेशपाल, महावीर सिंह, अमन सिंह, विजेंद्र सिंह, मंजू देवी, अल्का चौधरी, मुन्नी देवी, रामवती एवं दिनकी शर्मा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें