खत्री समाज का इतिहास बढ़ा गौरवशाली: बनवारी लाल
अखिल भारतीय महिला खत्री महासभा के सम्मेलन में प्रदेश भर से आए लोग
जागरण संवाददाता, रामपुर : अखिल भारतीय खत्री महासभा के संरक्षक बनवारी लाल कपूर ने कहा कि खत्री समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। खत्री समाज के महापुरुषों ने देश को आजाद कराने में भी अहम भूमिका निभाई। अंग्रेजों से लोहा लिया और जेल भी गए। खत्रियों में राजपाठ चलाने की अकूत क्षमता है। जयपुर के राजा जयचन्द ने अपने दरबार में घोषणा की थी कि खत्री चाहे मुलाजिम हो या गैर मुलाजिम। उसको खड़ा न रहने दिया जाए, बल्कि बैठने का स्थान दिया जाए। आज भी हमें इसे ध्यान में रखते हुए समाज की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। श्री कपूर शुक्रवार को रंगोली मंडप में हुए खत्री महासभा के सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुलजारी लाल नंदा के जमाने में भी समाज के लोगों का सम्मान बढ़ा। वह भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। जब वह मुगलसराय स्टेशन पर पहुंचे तो आसपास की सारी ट्रेनें रोक दी गईं। रेलवे के तमाम कर्मचारी स्वागत के लिए फूल मालाएं लिए खड़े थे। कानपुर में तो एक बार खत्रियों के सम्मेलन के लिए रेलवे ने किराया ही आधा कर दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि रामपुर में समाज का इतना बढ़ा कार्यक्रम हुआ। यह हमारे लिए गर्व की बात है। समाज की शहर में धर्मशाला बननी चाहिए, जिसमें बाहर से आए स्कूली बच्चों को ठहरने की व्यवस्था हो। उसमें समाज के कार्यक्रम भी होते रहें। उन्होंने आहवान कि समाज के लोग एकजुट होकर समाज की मजबूती के लिए काम करें, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी मदद करें। मेछावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाए।
मुरादाबाद से आए निर्यातक विनोद खन्ना ने कहा कि समाज के लोगों को आपस में भाईचारा बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह रामपुर में समाज की धर्मशाला की जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये देंगे। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर पांच महिलाओं को एक हजार रुपये महीना पेंशन देंगे। काशीपुर से आई अखिल भारतीय महिला खत्री महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ईला खत्री ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए जरूरी है कि सुख-दुख में हम सब एक दूसरे के काम आएं। समाज के कार्यक्रमों में सभी लोग सहभागिता करें।
सम्मेलन में समाज के लोगों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश और देश के कई शहरों से लोग शामिल हुए। हल्द्वानी, बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर, सूरत, कानपुर से भी खत्री महासभा के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन नीना टंडन और बरखा कपूर ने किया। इस मौके पर अरूणा, चित्रा कपूर, लीना कपूर, रूपाली कपूर, रीना कपूर, संतोष कपूर, विष्णु कपूर, मोहिम मेहरोत्रा, विमल कपूर, संगीता कपूर, केएन कपूर, पायल कपूर, ज्योति कपूर, नीतू कपूर, नीलिमा कपूर, ममता कपूर, शोभा कपूर, पुष्प लता कपूर आदि मौजूद रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।