Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में रूट डायवर्जन लागू, हाईवे से नहीं गुजरेंगे भारी माल वाहक वाहन; कांवड़ियों के लिए एक लेन सुरक्षित

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:22 AM (IST)

    रामपुर में सावन के पहले सोमवार के लिए हाईवे पर रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों को पटवाई-शाहबाद से गुजारा जाएगा जबकि हल्के वाहन हाईवे की एक लेन का उपयोग करेंगे। दूसरी लेन कावंड़ियों के लिए सुरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था कावंड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है और सोमवार रात तक प्रभावी रहेगी।

    Hero Image
    रामपुर में पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए शुरू किया डायवर्जन।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। सावन माह के पहले सोमवार के लिए हाईवे पर शनिवार को रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी गई है। डायवर्जन की व्यवस्था भारी मालवाहक वाहनों ट्रक, कैंटर, टैंकर, कंटेनर आदि के लिए की गई है। बाकी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पहिया, जीप, कार आदि हल्के वाहन व रोडवेज बसें हाईवे हाईवे की एक लेन से गुजारे जाएंगे। दूसरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। सावन माह शुरू हो चुका है। इस बार सावन माह में चार सोमवार होंगे। पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है।

    पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर डायवर्जन की व्यवस्था की है, ताकि कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों को असुविधा न हो। डायवर्जन की व्यवस्था प्रत्येक शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू होनी थी, जो सोमवार रात आठ बजे तक लागू रहेगी। पहले सोमवार पर कांवड़ियों की संख्या कम होने के शुक्रवार को डायवर्जन की व्यवस्था लागू नहीं की गई।

    दो बजे से रूट डायवर्जन किया लागू

    यातायात प्रभारी नवनीत सिंघवाल ने बताया कि मंगलवार अपराह्न दो बजे से हाईवे पर रूट डायवर्जन किया गया है। हाईवे पर मिलक तीन बत्ती तिराहा, शहजादनगर जीरो प्वाइंट, कोसी जीरो प्वाइंट और अजीतपुर बाईपास पर डायवर्जन की व्यवस्था की है। हाईवे पर मुरादाबाद और बरेली की सीमा के बीच जहां-जहां भी कट हैं, उन्हें क्रेन की मदद से बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है।

    सोमवार रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा डायवर्जन

    डायवर्जन की व्यवस्था सोमवार रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान हाईवे की एक लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रहेगी। दूसरी लेन पर बाइक, कार, जीप आदि हल्के वाहन और रोडवेज बसों का आवागमन रहेगा। ट्रक, कंटेनर, कैंटर, टैंकर आदि भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन हाईवे पर बंद रहेगा। इन वाहनों को को पटवाई-शाहबाद होते हुए गुजारा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner