यूपी के इस जिले में एक ऐसे जीव की दहशत... डर की वजह से घरों में दुबके लोग, वन विभाग से लगाई पकड़ने की गुहार
कबर बिज्जू से ग्रामीणों में दहशत है। लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं। इमामबाड़ा मोहल्ले में बिज्जू का जोड़ा दिखने से बच्चे भी भयभीत हैं। सीसीटीवी में तस्वीरें कैद होने के बाद वन विभाग से इन्हें पकड़ने की गुहार लगाई गई है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। कबर बिज्जू रात में मुर्दे खाते हैं और समूह में होने पर हमला भी कर सकते हैं।
संवाद सूत्र जागरण केमरी। थाने के सामने टेलीफ़ोन एक्सचेंज के बराबर में कबर बिज्जू के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घर से बाहर निकलने को लोग कतरा रहे हैं। नगरवासियों ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है।
नगर के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी भाकियू के जिला महासचिव रईस अहमद ने बताया कि उनके मकान के आसपास कबर बिज्जू का एक जोड़ा रोज दिखाई पड़ता है। कबर बिज़्जू कभी भी उनके परिवार या मोहल्लेवासियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चे भी हैं जो कई बार इन बिज्जू को देखकर डर गए हैं।
घरों से बाहर निकलने को कतरा रहे है लोग
कबर बिज्जू की फोटो व वीडियो फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है। बच्चे डर की बजह से घर के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की। जल्द से जल्द कबर बिज्जुओं को पकड़ वाया जाए। ताकि किसी होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
रात में ही निकलते हैं कबर बिज्जू
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कबर बिज्जू की आंखें बेहद छोटी होती है। मांसाहारी होने के चलते ये जानवर रात में कब्रों को खोदकर मुर्दो को निकालकर उसका भक्षण करते हैं। आमतौर पर ये जानवर मनुष्य को देखते ही भागते हैं लेकिन यदि ये अधिक संख्या में हो तो मनुष्य को घेरकर हमला बोल देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।