Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan News: आजम खां के हमसफर रिसोर्ट केस की सुनवाई शुरू; गवाही देने आएंगे अलीगढ़ के तहसीलदार

    सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। डूंगरपुर प्रकरण में दोष मुक्त होने के बाद अब हमसफर रिसार्ट मामले में भी सुनवाई शुरू हुई है। अलीगढ़ के तहसीलदार इस केस में गवाही देंगे। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर जांच करने के लिए कृष्ण गोपाल मिश्रा यहां आएंगे। वे उस समय नायब तहसीलदार थे।

    By Mohd Muslemeen Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 05 Aug 2024 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    Azam Khan News: आजम खां के हमसफर रिसोर्ट की सुनवाई शुरू हो रही है।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के हमसफर रिसार्ट मामले में भी सुनवाई शुरू हो गई है। इसमें पहली गवाही वादी मुकदमा की कराई जा रही है। इस मुकदमे के वादी अलीगढ़ के तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा हैं। छह अगस्त को मुकदमे की सुनवाई है। न्यायालय ने उन्हें तलब किया है। यह मामला भी वर्ष 2019 का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने हमसफर रिसार्ट में सरकारी भूमि कब्जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर जांच की गई। तब कृष्ण गोपाल मिश्रा तहसील सदर में नायब तहसीलदार थे। उन्होंने जांच कर शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि राजस्व टीम ने जांच और पैमाइश के बाद पाया कि एक गाटा संख्या, जो ग्राम सभा की है और वह अभिलेखों में खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज है। इसके अतिरिक्त दो गाटा संख्या पर रास्ता दर्ज है। इन सभी को हमसफर रिसार्ट की चारदीवारी में मिलाकर कब्जा कर लिया गया है।

    रिसोर्ट आजम खां की पत्नी और बेटों के नाम है दर्ज

    रिसार्ट आजम खां की पत्नी और बेटों के नाम दर्ज है, इसलिए तीनों के खिलाफ पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था। न्यायालय ने मार्च माह में तीनों पर आरोप तय कर दिए थे।

    मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रॉयल) में चल रही है। इसमें गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली गवाही मुकदमा वादी की है। 19 जुलाई को मुकदमा वादी गवाही के लिए न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए थे।

    ये भी पढ़ेंः Iqra Hasan: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में की कैराना सांसद की तारीफ, इकरा हसन ने दिया धन्यवाद

    ये भी पढ़ेंः Agra News: एमजी रोड पर इलेक्ट्रिक बसों से सफर करते हैं तो जरा संभल कर, तीन महीने बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां

    वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पिछली तारीख पर गवाह के बयान न्यायालय में दर्ज हो गए हैं। अब छह अगस्त को गवाह से बचाव पक्ष के अधिवक्ता जिरह करेंगे।