Rampur News: अब्दुल्ला आजम खां के दो पासपोर्ट मामलों में वकीलों हड़ताल के चलते अब 27 सितंबर को होगी सुनवाई
सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां के बेटे पर दर्ज दो पासपोर्ट के मामलों में आज सुनवाई होनी थी लेकिन ने हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में चल रही वकीलों की हड़ताल के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अब अगली सुनवाई के लिए 27 सितंबर तय की है। अब्दुल्ला के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था।

रामपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि अभियोजन की ओर से गवाह पेश किया गया था। अदालत ने अब अगली सुनवाई के लिए 27 सितंबर तय की है।
अब्दुल्ला के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि अब्दुल्ला ने अलग-अलग जन्मतिथि से दो पासपोर्ट बनवाए हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
मुकदमे के विवेचक दारोगा लखपत सिंह की गवाही चल रही है। भाजपा विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि सोमवार को सुनवाई थी। मुकदमे के विवेचना अधिकारी गवाही के लिए कोर्ट में आए थे, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब गवाह को 27 सितंबर को तलब किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।