Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाफिज साहब का सलाना उर्स शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2019 10:32 PM (IST)

    हाफिज साहब का सलाना उर्स शुरू

    हाफिज साहब का सलाना उर्स शुरू

    रामपुर: हाफिज शाह जमाल उल्लाह के सलाना उर्स मंगलवार को शुरू हो गया। पहले दिन फज्र की नमाज के बाद दरगाह शरीफ में कुरान खानी की गई। बाद नमाज ए अस्त्र जलसे का आगाज हुआ, जिसमें मौलाना नासिर साहब ने तकरीर फरमाते हुए कहा कि हजरत बेहद परहे•ा गुजार थे और हम लोगों को भी बुजुर्ग गाने दीन की जिदगी की तरह अपनी जिदगी गुजारना चाहिए। हजरत की हयाते •िान्दगी पर रोशनी डाली। इस मौके पर सज्जादा नशीन शाह फरहत अहमद जमाली, शाहिद जमाली, फैजान मियां, आमिर खान, मोहसिन मियां, मोमिन मियां आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें