Rampur : प्रधानाचार्य से मारपीट में राजकीय इंटर कालेज के अध्यापक निलंबित
UP News in Hindi प्रधानाचार्य की तहरीर पर और विभाग की संस्तुति पर सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह के खिलाफ जांच कमेटी बैठाई गई थी। बाद में विभागीय अधिकार ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गांव अशोकनगर स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के साथ मारपीट करना सहायक अध्यापक को भारी पड़ गया। उन्हें अपर शिक्षा निदेशक ने अनुशासन हीनता बरतने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया। साथ ही जांच को कमेटी गठित की है।
18 नवंबर को प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल का किसी मामूली बात को लेकर विद्यालय के ही सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह से विवाद हो गया था। जिस पर सहायक अध्यापक ने प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। बाद में प्रधानाचार्य ने सहायक अध्यापक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौंपी थी। साथ ही विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर सहायक अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।
प्रधानाचार्य की तहरीर पर और विभाग की संस्तुति पर सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह के खिलाफ जांच कमेटी बैठाई गई थी। बाद में विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर सहायक अध्यापक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। 21 नवंबर को पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर उनका चालान भी कर दिया था।
इस प्रकरण की जांच कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्कृति पर विभाग के अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने सहायक अध्यापक देवेन्द्र सिंह को तत्कालीन प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही समूचे प्रकरण की जांच को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया हैं। निलंबन अवधि के दौरान सहायक अध्यापक मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।