रामपुर में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, 11 लोगों पर हुए गैंगस्टर की कार्रवाई; कई राज्यों से हैं कनेक्शन
Rampur News रामपुर में अवैध खनन को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है। इसमें लिप्त रहने वाले 11 लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें रामपुर समेत काशीपुर उत्तराखंड बरेली और शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। अब प्रशासन ने इनके ऊपर शिकंजा कसा है और गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। अवैध खनन में लिप्त रहने वाले 11 लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें रामपुर समेत काशीपुर उत्तराखंड, बरेली और शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ खनन के धंधे से अवैध रूप से धन अर्जित करने के साथ ही राजस्व टीम के साथ मारपीट, धमकाने, फर्जी कागजात से अधिक खनन करने के आरोप में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर विधिक तौर पर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुरूप एक गिरोह दढ़ियाल रामपुर के रहने वाले शराफत उर्फ फिरासत और नदीम का है, जो लंबे समय से अवैध खनन के धंधे में लिप्त है। 15 मई 2022 को उनके द्वारा राजस्व टीम के साथ गाली गलौज, मारपीट और धमकी देने की घटना की गई। सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। संबंधित लेखपाल की ओर से दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड का है दूसरा गैंग
दूसरा गैंग उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के काशीपुर के लवशेर और रामपुर के थाना टांडा के जमालगंज गांव के करनैल सिंह का है। प्रशासनिक स्तर से कराई गई जांच में इन दोनों द्वारा लोक सेवकों के साथ गाली गलौच, अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ ही खनन का अवैध तरीके से कारोबार करके धन अर्जित करने की पुष्टि हुई है। इनके विरुद्ध भी मुकदमे दर्ज हैं।
बरेली का है तीसरा गैंग
तीसरा गिरोह सुभाषनगर बरेली के राहुल सिंह, माई कीतपुर बरेली के सोमवीर, शाहजहांपुर के दारापुर चठिया के आकाश कुमार, रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के समौदिया गांव के मोहम्मद यासीन, समौदिया के ही फारूख अली, स्वार के मिलक काजी गांव के वसीम और शहर कोतवाली रामपुर के मुहल्ला घेर दरिया खां के नदीम का है। संगठित रूप से संचालित इस गैंग द्वारा धोखाधड़ी करते हुए फर्जी प्रपत्र तैयार कर गैरकानूनी तरीके से लाभ अर्जित किया गया।
दर्ज हो गया है मुकदमा
इस गैंग द्वारा जुलाई 2023 में फर्जी प्रपत्र तैयार कर अवैध तरीके से रेता ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद खान निरीक्षक द्वारा थाना टांडा में खान एवं खनिज अधिनियम व सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।