गणपति बप्पा के रंग में रंगे श्रद्धालु, जयकारों बीच गणेश प्रतिमाओं का किया विसर्जन
रामपुर में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए शोभायात्रा निकाली। बिलासपुर साहूकारा और शाहबाद में विभिन्न स्थानों से विसर्जन यात्राएं निकलीं जिनमें श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर और पुष्पवर्षा कर भगवान गणेश को विदाई दी। दढ़ियाल के ग्रामीणों ने कोसी नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया।

संवाद सहयोगी, रामपुर । धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव मनाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना आदि जयकारों के बीच विसर्जन यात्रा निकाली और पहुंचकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
बिलासपुर के मुहल्ला सिनेमा स्थित मां दुर्गा भवानी मंदिर में 11 दिन पहले भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। शनिवार को 11वें दिन भगवान गणेश जी का विधि-विधान के साथ पूजन किया। महाआरती के बाद गणेश प्रतिमा को भाखड़ा डैम में विसर्जित करने के लिए धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।
विसर्जन यात्रा निकाली
राजेश कुमार मुन्ना, प्रकाश चंद्र, सोनू कश्यप, सुरेश, राजाराम कश्यप, चमन कश्यप, गौरव, आशु, ओमप्रकाश, गोविंद राम आदि मौजूद रहे। साहूकारा स्थित माता महाकाली मंदिर से बिलासपुर चा महाराजा समिति के तत्वाधान में विसर्जन यात्रा निकाली गई। जोकि यहां से प्रारंभ होकर मुहल्ला साहूकारा, पंजाबी कालोनी, शांति कालोनी कैनाल मार्ग, शिव मंदिर, रामपुर रोड, मुख्य चौराहा, नैनीताल हाईवे से होकर भाखड़ा डैम पर पहुंची। पूजा-अर्चना किए जाने के पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन किया।
शाहबाद में सवेरे भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और महाआरती के बाद श्रद्धालु शोभायात्रा के रूप में नाचते-गाते, गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए रामगंगा पहुंचे। नगर के बिजली घर मंदिर, नालापार, मोहल्ला बरवालान समेत करीब पांच स्थानों से गणेश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा मेन मार्केट, बजरंग चौक, भारतीय स्टेट बैंक, बिलारी तिराहा, चंदौसी तिराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर चौराहा, मंडी समिति व सेंट पाल स्कूल से होते हुए रामगंगा नदी पहुंची।
पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत
विसर्जन यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। वहीं, दढ़ियाल के गांव मुवाना के ग्रामीणों ने गणेश जी की प्रतिमा को कोसी नदी में किया। भक्ति गीतों पर थिरकते हुए श्रद्धालु जुलूस की शक्ल में कोसी नदी पहुंचे। इस अवसर पर अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।