Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में फंसे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, चार के खिलाफ केस दर्ज

    By Sanjeev SharmaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 05:45 PM (IST)

    आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर की रात्रि वह परिवार के साथ घर में मौजूद था। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अपने तीन साथियों के साथ घर में घुस आए और मुकदमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में फंसे पूर्व जिलाध्यक्ष, चार के खिलाफ केस दर्ज

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गांव कौशलगंज में एक किसान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

    गांव निवासी किसान सचिन्द्र हलधर के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी ने उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया था। जिसको प्रशासन द्वारा कब्जामुक्त कराने के बाद वह उस पर काबिज है।कहा कि उसका एक मुकदमा सपा के जिलाध्यक्ष से न्यायालय में विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर की रात्रि वह परिवार के साथ घर में मौजूद था। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अपने तीन साथियों के साथ घर में घुस आए और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

    इस पर प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उज्जवल दीदार सिंह साबी निवासी गांव गोकुलनगरी, नवदीप सिंह उर्फ नब्बी निवासी गांव कासमगंज, खलील निवासी मुहल्ला शीरी मियां, पलविंदर सिंह निवासी गांव कोटा अलीनगर के खिलाफ के संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।