रामपुर में जिला सहकारी विकास संघ की भूमि पर बन रहे पांच अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर हुई इस कार्रवाई का एक व्यक्ति ने विरोध किया जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एआर कोऑपरेटिव के अनुसार अवैध निर्माण शाम और रात में किया जा रहा था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, रामपुर। सरकारी अमले ने डीसीडीएफ की भूमि पर निर्माणाधीन पांच मकानों को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। समझाने पर भी शांत नहीं होने पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़कर कोतवाली भेज दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला अधिकारी के निर्देश जनपद भर में विभिन्न विभागों के द्वारा अवैध कब्जों को ध्वस्त करके भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम बुधवार की शाम एआर कोऑपरेटिव डॉ. गणेश गुप्ता राजस्व व पुलिस की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
माला सिनेमा रोड पर डीसीडीएफ (जिला सहकारी विकास संघ) की काफी भूमि है। आधी भूमि पर अवैध कब्जा है। जिनको लेकर समय-समय पर नोटिस भी जारी किए गए। कुछ पर निर्माण बंद करा दिया गया था, लेकिन विभाग को सूचना मिली कि निर्माण शाम व रात में कराया जा रहा है।
इसी पर मौके पर पहुंच पांच पक्के निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया। उनमें एक मकान पर छत भी पकड़ चुकी थी। पांच अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पर एक व्यक्ति ने विरोध जताया लेकिन निर्माण संबंधित अभिलेख नहीं पाया गया।
मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हंगामा करने पर कोतवाली भिजवा दिया। एआर ने बताया कि संबंधित व्यक्ति अपना नाम फिरोज खां बता रहा था। इस कार्रवाई के दौरान सभापति सुभाष गुप्ता, सचिव सुशील शर्मा सचिव और नायाब तहसीलदार मानवेन्द्र और पुलिस बल मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।