दहेज में पांच लाख रुपये व कार न मिलने पर तीन तलाक देकर निकाला
जेएनएन, केमरी (रामपुर): एक महिला ने दहेज में पांच लाख रुपये व कार न मिलने पर ससुरालियों के द्वारा प्रताडित करने व पति के द्वारा तीन तलाक देकर निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। नगर क्षेत्र के मुहल्ला इमामबाड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व पति पर तीन तलाक का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि 26 मई 2021 को उसकी शादी अकील अहमद निवासी मोहल्ला खेड़ा नई बस्ती ईदगाह गेट के पास वार्ड नंबर 13 रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के साथ हुई थी। पिता ने एक अल्टो कार सहित दान दहेज भी दिया था जिसमें 12 लाख रुपये खर्च किए लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे।यातनाएं देकर प्रताड़ित करने लगे। दो माह बाद ही ससुर और जेठ ने उसके पिता से एक लाख रुपये तीन माह के लिए उधार लिए थे। रकम वापस करने लिए कहा तो गालियां दी। आरोप है कि मायके से पांच लाख रुपये और बोलेरो कार लाकर देने की मांग करने लगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पति ने प्रताड़ित करने की नियत से उसके साथ गलत हरकतें करता था। देवर जरीफ अहमद मेरे ऊपर गलत नियत रखता था। देवर की गलत हरकताें की शिकायत ससुर और अपने पति से की तो उन्होंने धमकी दी कि अगर रकम व गाड़ी नहीं लाकर देगी तो यही व्यवहार होगा। कुछ समय बाद एक पुत्र काे जन्म देने पर भी उनकी मांग बंद नहीं हुई। पुत्र चार माह का होने पर एक मई 2021 को उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दोपहर दो बजे ससुराल वालों ने तथा पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। कोतवाल राजीव कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ससुराल पक्ष के पति सहित 11 लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।