UP News: सरकारी सीरीज के नंबर निजी वाहनों को आवंटित करने में एआरटीओ समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रामपुर में सरकारी नंबरों को निजी वाहनों को आवंटित करने के आरोप में एआरटीओ समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। परिवहन विभाग ने सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित सीरीज के 9469 नंबर निजी वाहन मालिकों को आवंटित कर दिए। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद मामले की जांच हुई। एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव और दो बाबुओं के खिलाफ निलंबन और एफआईआर के आदेश दिए गए।

जागरण संवाददाता, रामपुर। सरकारी सीरीज के नंबर निजी वाहनों को आवंटित करने के आरोपित एआरटीओ समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है।
परिवहन विभाग ने सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित सीरीज के 9469 नंबर निजी वाहन स्वामियों को आवंटित कर दिए थे। अप्रैल से अगस्त तक लगभग चार महीने में प्रतिबंधित यूपी 22 बीजी सीरीज के सभी नंबर आवंटित हो गए मगर अधिकारी फिर भी सजग नहीं हुए।
दैनिक जागरण ने नौ सितंबर को इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी। दस सितंबर को बरेली से उप परिवहन आयुक्त कमल गुप्ता ने रामपुर पहुंचकर प्रकरण की जांच की थी। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर परिवहन आयुक्त ने एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव व दो अन्य बाबुओं के खिलाफ निलंबन व प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए थे।
रविवार को मुरादाबाद के आरटीओ राजेश सिंह रामपुर पहुंचकर डीएम जोगिंदर सिंह से मुलाकात की। इसके बाद सिविल लाइंस थाने में तहरीर दे दी।
इस आधार पर एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव व डीबीए (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर) रामेश्वर द्विवेदी समेत एक अज्ञात के खिलाफ कूट रचना व धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी विद्या सागर मिश्र ने इसकी पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।