Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार संहिता के उल्लंघन में फिर फंसी बसपा प्रत्याशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Nov 2017 10:33 PM (IST)

    रामपुर : आचार संहिता के उल्लंघन में पालिकाध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी शैला खान फिर फंस गइ

    Hero Image
    आचार संहिता के उल्लंघन में फिर फंसी बसपा प्रत्याशी

    रामपुर : आचार संहिता के उल्लंघन में पालिकाध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी शैला खान फिर फंस गई हैं। बिना अनुमति के रैली निकालने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामांकन के बाद से उन पर यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालिकाध्यक्ष पद के लिए 26 नवंबर को मतदान होना है। प्रचार के लिए कम समय रह गया है। प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। इसके लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने से भी नहीं चूक रहे। हालांकि पुलिस भी प्रत्याशियों पर नजर रखे हुए हैं। शहर कोतवाल मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि बुधवार रात वे गश्त पर थे। इस दौरान एसबीआइ बैंक के सामने रात साढ़े दस बजे बसपा प्रत्याशी की रैली चल रही थी, जिसकी पुलिस और प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इसके अलावा रैली में लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया। प्रचार के लिए निर्धारित समय के बाद प्रचार करना और लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंध है। पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रत्याशी के खिलाफ धारा 171 एच में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बसपा प्रत्याशी पर इससे पहले छह नवंबर को भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तब वह नामांकन के लिए जुलूस लेकर तहसील गई थीं। उनके जुलूस में अनुमति से अधिक वाहन होने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।