Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:39 PM (IST)
रामपुर में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
संवाद सहयोगी, रामपुर। विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न और ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट व जान से मारने के आरोप में पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरनगला निवासी किसान ने अपनी बेटी की शादी गांव गागन नंगला निवासी भूरा खां से चार फरवरी 2023 को की थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विवाह में उसके स्वजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया और बरात की खातिरदारी पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे।
महिला ने क्या लगाए आरोप
महिला का आरोप है कि शादी के तीन माह बाद ससुराल वालों ने उसके मायके से दो लाख रुपये नकद लेकर पति को सऊदी अरब भेज दिया था। विवाहिता का कहना है कि आठ माह पहले ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था और पति दोबारा सऊदी अरब चला गया। इसके बाद ससुर रहीस खां, सास शबनम और ननद साजिया उसके मायके पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई।
महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने न्यायालय की शरण ली थी। पुलिस ने उक्त ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।