Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: जिले में बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, न्यायिक अधिकारी के बेटे समेत आठ मरीज मिले

    ज्यादातर मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 39 हो गई है जबकि मलेरिया के अभी 28 केस ही मिले हैं। यह आंकड़ा सरकारी है जबकि हकीकत में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या सैकड़ों में है।

    By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Thu, 20 Oct 2022 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    सबसे ज्‍यादा मरीजा ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे हैं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    रामपुर, जागरण संवाददाता। जिले में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब डेंगू के आठ मरीज मिले हैं, जिसमें न्यायिक अधिकारी का बेटा भी शामिल है। इनमें ज्यादातर मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 39 हो गई है, जबकि मलेरिया के अभी 28 केस ही मिले हैं। यह आंकड़ा सरकारी है, जबकि हकीकत में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या सैकड़ों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक छह लोगों की मौत

    ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बुखार फैला है। बुखार से छह लोगों की मृत्यु तक हो चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है। शहर में कहीं फागिंग नहीं कराई जा रही है। न्यायिक अधिकारी के बेटे में डेंगू की पुष्टि की जानकारी पर मंगलवार शाम को सिविल लाइंस क्षेत्र में फागिंग की औपचारिकता जरूर की गई।

    जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में आठ मरीज भर्ती

    जिले में जिस तेजी से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उसके मुताबिक उनके उपचार की सुविधा नहीं है। जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बना है, लेकिन वहां 10 मरीजों को ही भर्ती करने की सुविधा है। बुधवार को डेंगू वार्ड में आठ मरीज भर्ती थे। इनमें पहाड़ी गांव का संजय पुत्र गोविंद है। उसे दो दिन पहले बुखार आया था। उसने बताया कि पहले निजी अस्पताल में जांच कराई। डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती हो गए। सनैया जट गांव के विकेश पुत्र चंद्र प्रकाश भी बुधवार को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हुए हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे पहले बुखार आया था। डेंगू वार्ड में भर्ती चमरौआ गांव की सिराजुल निशा के पति इज्जत अली ने बताया कि पत्नी को काफी दिन से बुखार आ रहा था। जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई है। इनके अलावा फैजनगर गांव की केला पत्नी हजारी लाल, मिलक के ग्राम मेघानगला जदीद की सुमन, मतवाली गांव की आशा पुत्री सुमेरी और खेमवारा स्वार की सावित्री भी डेंगू वार्ड में भर्ती हैं।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि डेंगू के इलाज के लिए जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वार्ड बनाए गए हैं। यहां डेंगू आशंकित की जांच की जाती है। उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जाता है।

    मच्‍छर के काटने से होता डेंगू

    डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो खास प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलती है। इनके शरीर पर सफेद और काली पट्टी होती है। यह मच्छर सुबह के समय काटता है। डेंगू बुखार होने पर हड्डी टूटने जैसा दर्द होता है, इसलिए इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं।

    डेंगू के लक्षण

    • . अचानक तेज बुखार आता है।
    • . सिर में आगे की ओर तेज दर्द होता है।
    • . मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है।
    • . शरीर पर लाल चकत्ते होने लगते हैं।

    ऐसे करें बचाव

    • . ऐसे कपड़े पहनें, जिससे हाथ पैर पूरी तरह ढके रहें।
    • . फ्रिज, कूलर, टायर के टुकड़ों में पानी जमा न होने दें।
    • . मच्छरदानी का प्रयोग करें।
    • . साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।